 |
|
उद् घाटन समारोह
इस वेबसाईट का उद् घाटन 4 अगस्त 2007 को सवाई माधोपुर मे किया गया | इस समारोह कि फोटो देख्नने के लिये यहाँ क्लिक करेँ|
पोरवाल समाज की वेबसाईट केवल पोरवाल (जैन) समाज ही नही अपितु समस्त समाजोँ के लिये मील का पत्थर साबित होगी| इस सन्चार क्रान्ति के दौर मे वेबसाईट सामाजिक उन्नति का आधार बन सकेगी| उक्त विचार श्री पदमावती पोरवाल जैन समाज की वेबसाईट के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रामप्रसाद जैन रेंजर, अध्यक्ष पोरवाल समाज ने किये|
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री रतनलाल जैन, मँत्री पोरवाल समाज ने युवाऑ की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब इस वेबसाईट द्वारा सारी दुनिया मे समाज को एकसूत्र मे बाँधा जा सकेगा| इससे जैन समाज की गरिमा बढेगी|
विशिष्ठ अतिथि श्री सुरेश चन्द जैन, कोषाध्यक्ष पोरवाल समाज ने वेबसाईट से समाज कि गरीम पूरी दुनिया मे फैलेगी, युवा अपनी शक्ति का उपयोग समाज हित और उन्नति मे लगाये, कम्प्यूटर राज मे यह पहल सबसे जरुरी थी|
वेबसाईट इंजिनियर नरेन्द्र कुमार जैन, जयपुर ने वेबसाईट www.porwalsamaj.com के संचालन की जानकारी देते हुए उपस्थित स्वजाति बन्धुऑ से वेबसाईट अपडेट के लिये आवश्यक सूचनाऐं उपलब्ध कराने को कहा|
|
|